UP News: बस्ती में मनचले के डर से बेटी ने छोड़ी पढ़ाई, कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने पलायन की दी धमकी
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Crime News:</strong> बस्ती जनपद में एक परिवार का मनचले के डर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. मामला लालगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है. महिला ने पड़ोसी विनीत पांडे पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि बेटी के बाहर निकलने पर मनचला पड़ोसी आए दिन छेड़खानी करता है. हद तब हो गई जब फोन कर बेटी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. इंकार करने पर परिवार का जीना मुहाल हो गया. अश्लील फोटो बनाकर आरोपी रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मनचले से परिवार का जीना मुहाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महिला ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर बेटी को धमकी मिलने का भी आरोप लगाया. उसने बताया कि मनचले ने बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है. मनचले की आए दिन की करतूत से तंग आकर मां ने लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस पर आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई नहीं होने से आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई. बेटी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव लगातार जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मां ने बताया कि मनचले के डर से बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी है. पुलिस के ढिलाई बरतने पर महिला ने आईजी से गुहार लगाई. उसने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. महिला का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस सुबूत के आधार पर कार्रवाई करती है. पीड़ित लड़की की मां ने आरोपी के व्हाट्सएप मैसेज और अश्लील फोटो पुलिस को पहले ही सौंप दिए थे. ऐसे में लालगंज पुलिस का कार्रवाई नहीं करना बड़े सवाल पैदा करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP News: ‘गोरखपुर में रंगदारी चलेला’ गाने पर हाथों में पिस्तल लहरा बना रहे थे रील, पुलिस ने की कार्रवाई" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/14-youths-on-gorakhpur-lucknow-highway-were-making-reel-with-fake-pistol-police-detained-ann-2484658" target="_self">UP News: ‘गोरखपुर में रंगदारी चलेला’ गाने पर हाथों में पिस्तल लहरा बना रहे थे रील, पुलिस ने की कार्रवाई</a></strong></p>
Source link