Fashion

UP News: प्रयागराज में बाहुबली विजय मिश्रा की 23 करोड़ की जमीन कुर्क, भदोही पुलिस की कार्रवाई



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भदोही पुलिस का एक्शन जारी है. प्रयागराज में भदोही पुलिस की टीम ने बाहुबली विजय मिश्रा की 23 करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया. कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. पुलिस को बीते दिनों बाहुबली विजय मिश्रा की जमीन का प्रयागराज के लालापुर में होने का पता चला था. बताया जाता है कि विजय मिश्रा ने अपराध की काली कमाई से आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया था. उसने चार बीघा सात विस्वा 10 धुर जमीन बेटी सीमा मिश्रा नतिनी वैष्णवी मिश्रा के नाम से खरीदी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक और बाहुबली का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस को पता लगा कि बाहुबली विजय मिश्रा जमीन परिजनों के नाम कर चुका है. जिला मजिस्ट्रेट भदोही के कुर्की आदेश का नोटिस पुलिस ने जमीन पर लगाया. जमीन को कुर्क जिलाधिकारी भदोही की इजाजत मिलने के बाद किया गया. बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. जिलाधिकारी की इजाजत मिलने के बाद भदोही पुलिस प्रयागराज पहुंची थी. 2 नवंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में कुर्की का जिलाधिकारी ने आदेश पारित किया था. इसके पहले भी माफिया विजय मिश्रा और उसके गैंग के सदस्यों की संपत्ति को भदोही पुलिस प्रयागराज में कुर्क कर चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व विधायक विजय मिश्रा की जमीन हुई कुर्क&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुर्की की कार्रवाई के दौरान प्रयागराज पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. बता दें कि अपराध की काली कमाई से अर्जित धन पर योगी सरकार सख्त है. माफियाओं और बाहुबलियों के आर्थिक साम्राज्य को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है. ताजा कड़ी बाहुबली विजय मिश्रा का है. भदोही पुलिस ने 23 करोड़ 20 लाख रुपए की जमीन को कुर्क कर विजय मिश्रा को तगड़ा चोट पहुंचाने का काम किया. कुर्की की जानकारी लोगों को डुगडुगी बजाकर दी गई. मौके पर कार्रवाई से जुड़ा भदोही मजिस्ट्रेट का नोटिस भी चस्पा किया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: मुलायम सिंह यादव की जयंती कल, देशभर से 25 हजार जुटेंगे लोग, अखिलेश करेंगे स्मारक का शिलान्यास" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/etawah-akhilesh-yadav-to-lay-foundation-stone-of-memorial-in-saifai-on-mulayam-singh-yadav-birth-anniversary-ann-2542406" target="_self">Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: मुलायम सिंह यादव की जयंती कल, देशभर से 25 हजार जुटेंगे लोग, अखिलेश करेंगे स्मारक का शिलान्यास</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *