Fashion

UP News: गोरखपुर में सांसद निधि से लगे 120 CCTV कैमरे, बीजेपी सांसद रवि किशन ने किया उद्घाटन



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में सांसद निधि से 120 कैमरे लगवाए गए हैं. इस दौरान ऑपरेशन त्रिनेत्र की तारीफ करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि अब बहन-बेटियां सुरक्षित हैं और अपराधी जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को पूरा करने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए वर्तमान समय में सीसीटीवी कैमरों की बहुत ही जरूरत है. बीजेपी सांसद ने कहा शहर और शहरवासियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सांसद निधि से लगे 120 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पट्टन चौराहे पर ग्रीन सिटी में गुरुवार को लगाए गए 120 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन बीजेपी सांसद ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गली मोहल्लों के लोग सबसे पहले सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की प्रामिकता बनती है कि लोगों की मांग पर ध्यान दिया जाए. किसी मोहल्ले को सुरक्षित करने के लिए सबसे अच्छा तरीका तीसरी आंख की व्यवस्था है. गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अब शहर के सभी प्रमुख कार्य स्थलों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी सांसद रवि किशन ऑपरेशन त्रिनेत्र पर भी बोले</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र का शुभारंभ किया था. अब सभी प्रमुख स्थान और सड़क सीसीटीवी कैमरे की जद में आ गए हैं. कैमरे चोर उच्चकों और बदमाशों को पकड़ने में बहुत कारगर साबित हो रहे हैं. शहर में वारदात का खुलासा सीसीटीवी कैमरे के कारण हो रहा है. कार्यक्रम में शिव प्रसाद जायसवाल ब्लॉक प्रमुख खोराबार, पुनीत चतुर्वेदी (गोल्डेन), शिविरा चतुर्वेदी, डॉ. अश्वनी दुबे, प्रमोद सिंह, अभिषेक जयसवाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता भानु मिस्र, वरिष्ठ बीजेपी नेता राहुल श्रीवास्तव सहित सेंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP News: कानपुर में स्कूली वाहनों की नहीं चलेगी मनमानी, परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर चलाएगा ऑपरेशन" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-rto-will-run-operation-with-police-against-unfit-school-bus-ann-2639308" target="_self">UP News: कानपुर में स्कूली वाहनों की नहीं चलेगी मनमानी, परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर चलाएगा ऑपरेशन</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *