UP News: कासगंज में शादी की दावत बनी आफत, शादी समारोह में हुआ कुछ ऐसा कि 60 लोग पहुंच गए अस्पताल
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> कासगंज के बस्तर में दावत खाना मेहमानों को महंगा पड़ गया. दर्जनों लोगों की हालत बिगड़ गयी. लोगों ने उल्टी-दस्त और चक्कर की शिकायत की. मेहमानों की चीख पुकार से पूरा गांव सहम उठा. बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. शादी के घर में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. सीएचसी और निजी अस्पताल में करीब 60 मरीजों के पहुंचने से हड़कंप मच गया. इस्माइलपुर गांव के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि श्यामबाबू की लड़की की बारात आई हुई थी. उन्होंने आशंका जतायी कि शरारती तत्व ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शादी की दावत बनी आफत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूर्व प्रधान ने कहा कि जहरीला खाना खाना के बाद 50 से 60 लोगों की हालत बिगड़ गई. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए इलाज कराया जा रहा है. परिजनों का कहना है घटना को अंजाम देने वाली की पहचान नहीं हुई है. खाने में जहर मिलाकर दहशत फैलाने की साजिश रची गई है. बड़ी संख्या में लोगों के उल्टी-दस्त और चक्कर की शिकायत से पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार मरीजों पर नजर बनाए हुए है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>60 लोग पहुंच गए अस्पताल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीएचसी गंजडुंडवारा के अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि शादी शमारोह के दौरान लाइट बुझाकर खाने में भांग या जमालघोटा मिलाने का मामला लगता है. दावत का खाना खाने के बाद मेहमानों को उल्टी-दस्त और चक्कर की शिकायत हुई. देखते-देखते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी. मरीजों को इलाज के लिए आनन फानन सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया. निजी अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि 10 मरीजों की हालत चिंताजनक होने पर सीएचसी गंजडुंडवारा से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि अन्य लोगों की हालत में सुधार है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर पहली बार बोले राहुल गांधी, जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-2024-congress-leader-rahul-gandhi-react-on-amethi-seat-contest-election-2640255" target="_self">Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर पहली बार बोले राहुल गांधी, जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा</a></strong></p>
Source link