UP News: कानपुर में खाकी शर्मसार, IPS अफसर ने मुर्गा बनाकर डंडों से की पिटाई, कांस्टेबल का सनसनीखेज आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Crime News:</strong> कानपुर में एक हेड कांस्टेबल ने आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हेड कांस्टेबल का कहना है कि आईपीएस आकाश पटेल ने कार्यालय में मुर्गा बनाकर बुरी तरह पिटाई की. आकाश पटेल पुलिस कमिश्नरेट में तैनात हैं. शुक्रवार को हेड कांस्टेबल का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एबीपी न्यूज वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पोस्ट में मेडिकल सर्टिफिकेट देखा जा सकता है. मामले संज्ञान में आने पर स्पेशल डीजी ने रिपोर्ट मांग ली. शनिवार रात कानपुर पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस का तबादला कर दिया. आकाश पटेल को ईस्ट जोन से हटाकर वेस्ट जोन का एडीसीपी बनाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक आईपीएस ने हेड कांस्टेबल को कार्यालय में बंद कर डंडे से बुरी तरह पीटा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> हेड कांस्टेबल के पोस्ट से पुलिस की छवि पर सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किसी तरह उन्होंने भागकर डीसीपी के कार्यालय में जान बचाई. हेड कांस्टेबल के शरीर पर जख्म के निशान हैं. हेड कांस्टेबल के पास मेडिकल रिपोर्ट भी है. कहा ये भी गया कि मामले की जानकारी होने के बावजूद उच्च अधिकारियों ने कार्वाई नहीं की. हेड कांस्टेबल का नाम पदमाकर द्विवेदी बताया जा रहा है. पदमाकर द्विवेदी की तैनाती महाराजपुर थाने में थी. बाद में नरवल थाना ट्रांसफर कर दिया गया. कई दिनों बाद उन्होंने गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले के तूल पकड़ने पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने रिर्पोट मांग ली. डीसीपी पूर्वी को घटना की जांच कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएस पर मुर्गा बनाकर पीटाई करने का आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एडीसीपी आकाश पटेल के अनुसर बीते 18 अक्टूबर को थाना महाराजपुर क्षेत्र अन्तर्गत सूरज नामक शख्स की लोगो ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने बताया कि सूरज उनके घर में घुस आया था. पकड़ में आने से बचने के लिए सूरज भागने लगा. भागने के दौरान गिरकर सूरज की मौत हो गई. एडीसीपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने माना कि घर में बंधक बनाकर सूरज की पिटाई की गई. मारपीट में सूरज की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल पदमाकर ने उन्हें सही घटना बताने से मना किया था. घटना को गैर इरादतन हत्या में दर्ज करवा दिया गया. मामले की सही जानकारी के बाद 19 अक्तूबर को पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई थी. अब जांच का जिम्मा डीसीपी पूर्वी को सौंपा गया है. उन्होंने हेड कांस्टेबल के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस मामले की भी जांच डीसीपी पूर्वी कर रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Varanasi Alert: केरल ब्लास्ट के बाद बनारस में भी अलर्ट, संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गई चेकिंग" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/uttar-pradesh-varanasi-police-high-alert-after-kerala-blast-checking-temple-ann-2525656" target="_self">Varanasi Alert: केरल ब्लास्ट के बाद बनारस में भी अलर्ट, संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गई चेकिंग</a></strong></p>
Source link