up najool bill Anupriya Patel and Raja Bhaiy BJP ally OP Rajbhar raised questions on the Nazul Bill
UP Najul Bill: उत्तर प्रदेश में नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल एस की नेता, केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद अब एक और साथी दल ने इस पर सवाल उठाए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम भी 100 फीसदी इसके हक में हैं कि इस बिल में संशोधन किया जाए.
सुभासपा नेता नेता ने कहा कि गरीबों को ना उजाड़ा जाए. सरकार की भी यही मंशा है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया था पर विधान परिषद उससे बड़ी होती है. उसे लगा कि जब तक संशोधन ना हो जाए तब तक इसे पास नहीं किया जाना चाहिए.