Fashion

UP minister ashish patel reservation issue reached to rajyapal pallavi patel demands sit investigation


Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला अब गहराता जा रहा है. अपना दल कमेरावादी की नेता और राज्य स्थित सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. 

मुलाकात के दौरान पल्लवी ने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा है. इसमें उन्होंने लिखा है -पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं हयूमैनिटीज सेवा संघ ‌द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ‌द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद पोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने थे.

पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि अतः आपसे आग्रह है कि कृपया प्राविधिक शिक्षा के छात्रों एवं शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध  SIT गठित करते हुए जिम्मेदार एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दंडित करें एवं 09-12-2024 को DPC के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने का कष्ट करें. 

Indian Railway का बड़ा फैसला, यूपी में इस रूट पर बनेगा रिंग रेल, ये 6 जिले होंगे कनेक्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *