up mein thand kab padegi Weather Update Today 9 November up IMD Forecast cold day lucknow noida meerut news | UP Ka Mausam: नवंबर महीने में भी सर्दी गायब, तराई वाले इलाकों में दिखा कोहरा, जानें
UP Ka Mausam: नवंबर महीने का पहला हफ्ता गुजर चुका है लेकिन यूपी में सर्दी का असर अब तक गायब दिखाई दे रहा है. हालांकि अब धीरे-धीरे मौसम में कुछ बदलाव आने लगा है. सुबह और शाम के समय अब ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दोपहर में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है. हालांकि इस बीत तराई वाले इलाकों में हल्का कोहरा छा रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद हवा में ठंडक और बढ़ सकती है. ऐसे में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है. हवा में हल्की ठंड महसूस हो रही है लेकिन, इस बार सर्दी का असर उतना नहीं है जितना अक्सर नवंबर महीने में हुआ करता था. प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क ही रहने की संभावना बनी हुई है लेकिन, सुबह के समय पूर्वी यूपी के तराई वाले क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कहीं भी बारिश या बादल गरजने की आशंका नहीं व्यक्त की गई है.
जानें कब से पड़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक जल्द ही अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. रात के साथ दिन में भी ठंडक बढ़ेगी और ठंडी हवाओं से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. 15 नवंबर से रात के साथ दिन में भी ठंडक महसूस होने लगेगी और लोगों को गर्म कपड़ों की जरुरत पड़ सकती है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. 25 नवंबर के बाद ठंड का असर और तेज होता चला जाएगा. दिसंबर की शुरुआत से सर्दी अपनी पूरी फॉर्म में दिखाई दे सकती है.
हालांकि इस हफ्ते लोगों को दोपहर में तेज धूप का ही सामना करना पड़ेगा. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नजीबाबाद में सबसे कम अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा. राजधानी लखनऊ में 32.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास परिवर्तन की संभावना नहीं है.
लखनऊ के इन प्रमुख चौराहों का बदला जाएगा डिजाइन, LDA ने की तैयारी, जल्द शुरू होगा काम