Fashion

UP Mein thand ka mausam imd scientist gave date for change in weather in uttar pradesh


UP Mein Thand Ka Mausam: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ इलाको में अभी भी गर्मी है. नवंबर आने के बाद भी गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच भारत मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया है कि किस तारीख से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “उत्तर भारत में आज भी सामान्य से 3 डिग्री तापमान अधिक है. अगले 2 से 3 दिन तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है. हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी. 3 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी. उत्तर और पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.”

31 अक्टूबर को IMD की लखनऊ इकाई द्वारा जारी रिपोर्ट बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा . बुधवार को दिन के तापमान में राज्य के सभी मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. दिन के तापमान राज्य के बरेली, झाँसी, आगरा, मेरठ मण्डलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस); वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद मण्डलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे. बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज (पी.बी.ओ.) में रिकॉर्ड किया गया.

IMD के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान रात्रि के तापमान में राज्य के सभी मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. रात्रि के तापमान राज्य के कानपुर, लखनऊ एवं मेरठ मण्डलों में सामान्य से उल्लेखनीय अधिक (+5.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक) तथा शेष मण्डलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस) रहे. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस मुज़फ्फरनगर में दर्ज किया गया.

यूपी को नए साल पर बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार! 594 KM के इस एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे 12 जिले, घट जाएगी दूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *