UP LPG Gas Price of commercial cylinder decline in LPG rate in up district
UP LPG Gas Price: नए साल पर देश की तेल कंपनियों ने रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दामों में कटौती की है जिसके बाद उत्तर प्रदेश में होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 14.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कम हो गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी कीमतों के मुताबिक ये मासिक संशोधन किया गया है. जिसके बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में एलपीजी गैस के दामों में कमी आई है.
नए साल पर तेल कंपनियों के ओर से ग्राहकों को ये तोहफा दिया गया है. हालांकि ये कटौती अभी कमर्शियल सिलेंडर में ही की गई है. घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं मिल पाएगी. तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती की वजह से कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 14.50 रुपये की कमी आ गई है. कमर्शियल एलपीजी की कीमत में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद ये पहली बार है जब एलपीजी के दाम घटे हैं.
आपके जिले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
यूपी में आज से राजधानी लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत घटकर 1925 रुपये हो गई है. इसके साथ ही नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में 1802.50 रुपये, मेरठ में 1802 रुपये, मथुरा में 1850 रुपये, सहारनपुर में 1834 रुपये, वाराणसी में 1985 रुपये, आगरा में 1857, प्रयागराज में 1955 रुपये, फैजाबाद में 1973 रुपये, ग़ाज़ियाबाद में 1802 रुपये, बुलंदशहर में 1835 रुपये, गोरखपुर में 1982 रुपये, गाज़ीपुर में 1991 रुपये, कानपुर शहर में 1826 रुपये, कुशीनगर में 2001 रुपये और सुल्तानपुर में 2016 रुपये में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा.
इससे पहले एक दिसंबर 2024 को एलपीजी गैस अंतिम संशोधन में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये का इजाफा किया गया था. लेकिन अब इसमें 14.50 रुपये की कटौती की गई है. वहीं दूसरी तरफ घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 803 रुपये (14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर) पर अपरिवर्तित बनी हुई है.
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर एटीएफ तथा रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. (PTI के इनपुट के साथ)