Fashion

UP Lok Sabha Results 2024 INDIA Alliance revenge on defeat in Amethi Kairana Kaushambi


Ayodhya Seat Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार कई मायनों में चौंकाने वाले रहे. जहां समाजवादी ने बीजेपी को बुरी तरह हरा दिया तो वहीं कई ऐसी सीटें थी, जिनपर सपा हो या कांग्रेस अपना पुराना हिसाब चुकता करते हुए नजर आई. अमेठी, कैराना और कौशांबी जैसी सीटों पर बीजेपी की हार ने विपक्ष को नई ताकत दे दी है. 

अमेठी में केंद्रीय मंत्री रही स्मृति ईरानी की हरा ने सबको हैरान कर दिया. कांग्रेस के घर में गांधी परिवार को मात देने वाली स्मृति ईरानी से राहुल गांधी ने पांच साल में ही हार का बदला ले लिया और वो भी कांग्रेस के पुराने सिपाही किशोरी लाल शर्मा के हाथों से उन्हें मात दी. गांधी परिवार ने दिखाया कि स्मृति ईरानी को तो उनका एक कार्यकर्ता ही मात दे सकता है. 

मां, भाई और पिता की हार का लिया बदला
विपक्ष के ‘बदलापुर’ की एक पटकथा यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर भी रची गई. जहां लंदन से आई समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने 69 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के प्रदीप चौधरी को हरा दिया और अपनी मां और भाई की हार का बदला भी ले लिया. 2019 में बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने इकरा हसन की मां तबस्सुम और 2012 में इकरा के भाई नाहिद हसन को प्रदीप चौधरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इकरा हसन की इस जीत ने एक बार में ही दोनों की हार का बदला ले लिया.

एक बदला उत्तर प्रदेश की कौशांबी सीट पर भी पूरा हुआ. जो प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया और कौशांबी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज था. राजा भैया ने चुनाव के बीच जब बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के खिलाफ मोर्चा खोला तो हवा का रुख प्रतापगढ़ तक बदल गया. इन दोनों सीट पर बीजेपी चुनाव हार गई. 

राजा भैया के समर्थन सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखे, जिसका नतीजा ये हुआ कि सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने बीजेपी के विनोद सोनकर को हरा दिया और अपने पिता पुष्पेंद्र सरोज की हार का बदला लेकर प्रदेश के सबसे युवा सांसद बन गए. राजा भैया का रुख यूपी की कई सीटों पर बीजेपी की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बन गया.

‘डंडा लेकर दौड़ा सकते हैं..’, अयोध्यावासियों को गालियां देने वालों पर बोले ओम प्रकाश राजभर 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *