Fashion

up lok Sabha elections 2024 Samajwadi party and Congress workers are monitoring EVM strong room in Aligarh ann


UP Lok Sabha Elections 2024: अलीगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 2024 की लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी की तरफ से ईवीएम स्थल पर डेरा डाल लिया गया है. अलीगढ़ के लोकसभा के वोटरों के साथ हाथरस लोकसभा के विधानसभा इगलास और विधानसभा छर्रा के वोटरों की तरफ से जो वोटिंग की है वह ईवीएम में कैद हो गई. ईवीएम को अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में रखा गया है. उससे पहले अलीगढ़ के लोकसभा चुनाव में वोटिंग होने के बाद ईवीएम को अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में ही रखा गया था.

 

हाथरस लोकसभा की दो विधानसभाओं की ईवीएम अलीगढ़ में ही रखी गई है, जिनकी गिनती भी अलीगढ़ में ही 4 जून को की जाएगी. कुल मिलाकर अलीगढ़ की पांच विधानसभा की ईवीएम मशीन और दो लोकसभा हाथरस के विधानसभा की ईवीएम मशीन धनीपुर मंडी में रखी हुई है, जिनको लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी का दावा है कि यह बीजेपी है कुछ भी करा सकती है. यही कारण है उनकी तरफ से सीसीटीवी कैमरों से उनकी निगरानी की जा रही है. रात दिन दो शिफ्ट में जाकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के जो पदाधिकारी हैं वह लगातार यहां पर पहरा लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

 

ईवीएम स्थल की निगरानी में लगे सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता 

 

ईवीएम मशीन की देखरेख उनकी तरफ से सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. साथ ही एक दिन में दो बार ईवीएम के कमरों को अंदर और बाहर से देखा जाता है, जिसमें ईवीएम रखे हुए हैं उन कमरों के तालों को चेक किया जाता है. साथ ही ईवीएम मशीन जिन कमरों में रखी हुई है उन कमरों की चार दिवारी को चारों ओर से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारीयों की तरफ से सुचारू रूप से हर रोज चेक किया जाता है, जहां एक ओर चुनाव होने के बाद मतगणना में एक महीने के करीब अभी बकाया है, लेकिन कांग्रेस-सपा के कार्यकर्ता जमकर पहरेदारी कर रहे हैं.

 

क्या कहते हैं गठबंधन के पहरेदार?

 

कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव गौरांग देव चौहान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह बीजेपी है. यह कुछ भी कर सकती है. बीजेपी अन्य प्रदेशों में मजबूत करके प्रत्याशियों को जबरन बिठाया और खुद निर्विरोध चुनाव जीत गई. अलीगढ़ में चौधरी बिजेंद्र सिंह के जीत के दावे उनकी तरफ से किए जा रहे हैं, लेकिन यह बीजेपी है कुछ भी कर सकती है. इन सारी चीजों पर रोकथाम रखने के लिए यहां पर पहरेदारी की जा रही है और ईवीएम मशीन को सुचारू रूप से सीसीटीवी कैमरों में देखा जा रहा है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *