UP Lok Sabha Elections 2024 Samajwadi leader Asif raped former MLA daughter since FIR loaded in Moradabad ann
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सपा के पूर्व विधायक की बेटी के साथ सपा नेता ने रेप किया और उसके अश्लील फ़ोटो खींच कर उसे 5 साल तक ब्लैकमेल कर दरिंदगी करता रहा. फोटो डिलीट करने के लिए महिला से 3 करोड़ रुपए वसूले, लेकिन डिलीट नहीं किया. अब महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा. परेशान होकर 30 साल की पीड़ित महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई और मंगलवार रात महिला ने मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पीड़ित महिला के पति बड़े बिजनेसमैन है.
आरोपी सपा नेता आसिफ अली उर्फ शिबली चौधरी युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. उसे 2019 से अब तक मानसिक रूप से प्राताड़ित किया जा रहा था.
मामले की जांच जारी है
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी आसिफ अली ने महिला से तीन करोड़ रुपए ठग लिए हैं. मामले की जांच की जा रही है. उसके पिता दो बार विधायक रह चुके हैं. जबकि दादा अहम अधिकारी रह चुके हैं. पीड़िता का कोई भाई नहीं है. वह 3 बहनें हैं. पीड़िता की शादी 11 साल पहले एक बिजनेसमैन के साथ हुई थी. पीड़िता के पिता की 1 साल पहले मौत हो चुकी है. बेटा नहीं होने की वजह से उनकी संपत्ति पर बेटियों का ही मालिकाना हक है. पीड़िता भी इसमें शामिल हैं. पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी कानपुर में हुई थी. उसके पिता के कोई बेटा नहीं था, इसलिए जब वह बीमार होते थे, तो बेटी ही उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास आती रहती थीं.
रिवॉल्वर तानकर पीड़िता को धमकाया
आसिफ अली उर्फ शिबली चौधरी का पीड़ित युवती के पिता के पास आना-जाना था. इसी दौरान पीड़िता की शिबली चौधरी से कई बार घर पर ही मुलाकात हुई थी. पीड़िता के मुताबिक 2019 में पिता के बीमार होने पर वह मायके आई थी और 4 अप्रैल, 2019 को आसिफ ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर उसे कोई नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में आरोपी शिबली चौधरी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और इसी दौरान उसने पीड़िता के फोटो क्लिक कर लिए. होश आने पर एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है.
जब पीड़िता ने आसिफ से इस बारे में पूछा तो इस पर वह आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में दिखाने लगा और कहा कि अगर किसी से इस बारे में बताया तो तुम्हें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा. तुम्हारे फोटो वायरल कर दूंगा. उसने रिवॉल्वर तानकर पीड़िता को धमकी दी थी कि तुम्हें जान से मार दूंगा.
आपत्तिजनक फोटो दिखाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता ने मुताबिक आपत्तिजनक फोटो देखकर वह डर गई थी और उसे लगा कि ससुराल वालों ने अगर फोटो देख लिए तो मेरा घर टूट जाएगा. आसिफ इसी मजबूरी का फायदा उठाता रहा. वह फोटो वायरल करने की धमकी दे देकर पीड़ित के साथ बालात्कार करता रहा और पीड़िता को डरा धमकाकर उसने कई कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए. यही नहीं, नशे की हालत में पीड़िता को कहचरी भी ले गया, जहां अपने वकील भाई की मदद से उसने कई पेपर्स पर साइन करा लिए. कई बार पीड़िता को अपने घर ले गया और वहां भी रेप किया. इस दौरान आरोपी की पत्नी दरवाजे के बाहर बैठी रहती थी.
पीड़िता का किया शारीरिक और आर्थिक शोषण?
पीड़िता के मुताबिक आसिफ ने शारीरिक शोषण करने के बाद मेरा आर्थिक शोषण भी किया. उसकी नजर पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर थी. उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर मुझसे 3 करोड़ रुपए ले लिए और उसने सुपरटेक कालोनी में एक फ्लैट भी खरीदा, जिसका पूरा पेमेंट पीड़िता ने किया था. पीड़िता का आरोप है कि पिता की मौत के बाद वह हाथ जोड़कर आसिफ के आगे गिड़गिड़ाई कि मुझे बख्श दो और मेरे फोटो डिलीट कर दो, लेकिन वह नहीं माना. उसने मुझसे फोटो डिलीट करने के लिए 3 करोड़ और वसूल लिए, लेकिन फोटो डिलीट नहीं किए. वह मुझ पर प्रेशर बनाने लगा कि मैं अपने पिता से मिला पेट्रोल पंप उसके नाम कर दूं और अब तेजाब फेंकने की दे रहा है.
पीड़िता के चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी
पीड़िता के मुताबिक 6 मई को दोपहर 1 बजे वह अपनी बहन और ड्राइवर के साथ ICICI बैंक गई थी. वहां आसिफ अपने बेटे फाहात के साथ आ गया और जैसे ही वह बैंक से बाहर निकली, तो आसिफ ने चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. उसने कहा की आज तेरा चेहरा तेजाब डालकर बिगाड़ देता हूं. इस दौरान उसके बेटे फाहात ने मेरे ड्राइवर के ऊपर रिवॉल्वर तान रखी थी. मेरे चीखने पर भीड़ जुट गई. भीड़ को देखकर आसिफ तेजाब की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया. मैंने पूरी बात अपने पति को बताई और उनके कहने पर मैंने मुकदमा दर्ज कराया है. मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हाईटेंशन पोल पर चढ़ा प्रेमी, घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका-पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप