Fashion

UP lok sabha elections 2024 Samajawadi Sambhal Condidate Ziaur Rahman Barq Total Net Worth


Ziaur Rahman Barq Total Net Worth News: समाजवादी पार्टी ने इस बार संभल सीट से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है. शफीकुर्रहमान बर्क सपा पार्टी के संभल से सांसद रहे हैं. अब सपा ने उनके पोते मुरादाबाद के कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क पर भरोसा जताया है और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संभल से टिकट दिया है. संभल सीट से सबसे पहले सपा ने शफीकुर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया थालेकिन उनकी तबीयत ख़राब होने के कारण 27 फरवरी को उनका निधन हो गया था. 

जियाउर्रहमान बर्क ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैनामांकन पत्र के साख दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि वह 1 करोड़ 31 लाख 71 हजार 241 रुपये के मालिक हैंउनके पास कुल चल संपत्ति 53,76,241 रुपये हैंतो वहीं उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्त‌ि 10,52,235 रुपये हैं. 

जियाउर्रहमान के पास कितनी है संपत्ति?

संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने चुनाव आयोग को अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है. जिसमें यह बताया गया है कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है. उनके और उनकी पत्ती के पास कुल संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया गया है. ब्योरा से पता चलता है कि उनके पास कैश में 7000 रुपये हैं. तो वहीं उनकी पत्नी के पास कुल कैश 5000 रुपये है. जियाउर्रहमान के पास के एक मारुति मोटर वाहन है. इस कार की कीमत करीब 880942 रुपये है. तो वहीं उनके पास एक मोटरसाइकल है, जिसकी क़ीमत क़रीब 160000 रुपये है. 

जियाउर्रहमान बर्क ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद संभल सीट से सपा का प्रत्याशी कौन होगा. ये सवाल लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन सपा चीफ अखिलेश यादव ने सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान के नाम पर मुहर लगा दिया था.अब जियाउर्रहमान ने संभल सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

संभल पहुंचकर अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी आपकी भावनाओं को समझती है, डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की सियासी विरासत को उनका परिवार ही संभालेगा. आप लोग चुनाव की तैयारी करो कोई कमी न रहने पाए. अखिलेश यादव के इशारे के बाद माना जा रहा है कि बर्क के विधायक पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिल सकता है और वही हुआ जियाउर्रहमान को टिकट दिया गया.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण के मतदान के साथ इन दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में बंद, रिजल्ट पर लोगों की नजरें टिकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *