UP Lok Sabha Elections 2024 amit shah give statement on muslim reservation and fire on congress in Sonbhadra ann | UP Lok Sabha Election 2024: ‘OBC और ST-SC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को नहीं देने देंगे’
UP Lok Sabha Elections 2024: सोनभद्र जिले के चोपन रेलवे मैदान में पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में सोनभद्र के खनन उद्योग को पहले माफिया चलाते थे. आज पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी को भेजा तो योगी आदित्यनाथ ने सभी माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया. अमित शाह ने सोनभद्र में कनहर परियोजना ,बिजली ,पानी ,किसानों को सालाना 06 हजार रुपये और सोनभद्र से राजधानी ट्रेन के संचालन के लिए सरकार की जमकर तारीफ किया. गृह मंत्री ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए रिंकी कोल और विधान दुद्धी उप चुनाव के लिए श्रवण गोंड के लिए वोट मांगा.
सोनभद्र के चोपन रेलवे कालोनी मैदान में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले राम मंदिर बनाने वालों के बीच है. गृह मंत्री ने कहा कि सोनभद्र में अवैध खनन करके सपा ने आदिवासियों का हक छीनने का काम किया करती थी, योगी ने खनन माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया. नरेन्द्र मोदी ने खनन से अलग फंड बनाया जो खनन से धन आया वो आदिवासियों के विकास के काम आ रहा है. पुलवामा में आतंकी हमले के दोषियों को पाकिस्तान में घुस कर आतंकवाद का सफाया करने का काम मोदी सरकार ने किया है.
पाकिस्तान का जिक्र पर कांग्रेस पर बोला हमला
अमति शाह ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं पाकिस्तान के पास आइटम बम है. पाक अधिकृत कश्मीर मत मांगिये हम सोनभद्र से कह कर जाते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और इसे लेकर रहेंगे. यूपी की एकमात्र डाला सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में सपा ने वर्ष 02 जून 1991 के गोली चलवाई थी. बीजेपी ने गरीबों के लिए काम किया है. सपा और कांग्रेस जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घोटाले किए. देश के गरीब आदिवासियों का पैसा डकार कर चुनाव लड़ने निकले हैं. विरोधी देश और दुनिया के सारे राम भक्त राह देखकर बैठे थे, कांग्रेस पार्टी और सपा इसे रोकर बैठी थी.
सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि इन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई, पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा करके इसे पूरा किया. विपक्ष की सरकार एससी एसटी और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर विपक्ष को देना चाहते हैं, जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी तब तक मुसलमान को नहीं देने देंगे. हम यहां से चैलेंज देते हैं राहुल गांधी को अगर हिम्मत है तो आदिवासियों के हक को छीन कर दिखाएं. जिले में चार लाख दस हजार किसानों को सम्मान निधि दी जा रही. पीएम मोदी ने 130 करोड़ जनता को कोरोना का टिका लगाकर सुरक्षित करने का काम किया.