Fashion

UP Lok Sabha Elections 2024 Akhilesh yadav and shivpal yadav react on cm yogi Adityanath statement | Lok Sabha Elections: सीएम योगी के ‘चूरन’ वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल, बोले


Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सपा के गढ़ मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सपा नेता शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमें तो उन पर दया आती है वो अब चूरन खाने वाले व्यक्ति ही रह गए हैं. सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है वहीं शिवपाल यादव ने भी उन पर निशाना साधा. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के चूरन वाले बयान पर कहा, ‘वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं. कभी ये छियालिस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते हैं. इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसीलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार है, पहले चरण का लेक्चर हो चुका है, दूसरा सबक कल दिया जाएगा. आख़िरी चरण आते-आते जनता इनका पूरा इलाज कर देगी.’

शिवपाल बोले- बहुतों का हाजमा ठीक किया

अखिलेश यादव के अलावा चाचा शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर जवाबी हमला बोला और कहा आपको पता होगा कि इस चूरन खाने वाले व्यक्ति ने बहुत लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है. शिवपाल ने एक्स पर लिखा, ‘ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है. पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है. जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है, आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है.’

दरअसल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि ‘मुझे तो बेचारे शिवपाल यादव पर दया आती है. जैसे सत्यनारायण की कथा में एक जजमान होता है वो कथा सुनता है बाद में अन्य लोगों को चूरन वितरित कर दिया जाता है. तो ये केवल चूरन खाने वाले व्यक्ति रह गए हैं.’ जिसके बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने उन्हें जवाब दिया है. 

Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के सामने वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव? जानिए वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *