UP Lok Sabha Election Results 2024 Samajwadi party Congress INDIA reaction on early trends
UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों सामने आने लगे हैं जिसमें सपा और कांग्रेस आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है और इंडिया गठबंधन दूसरे नंबर है. जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. काउंटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी स्थिति और बेहतर होगी.
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि ‘मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था. हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है. देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है…काशी भी हम लोग जीतेंगे..”
यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर हुई वोटों की आज गिनती हो रही है. दोपहर तक सारी तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी. कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की बड़े स्तर पर तैयारी की गई हैं.
यूपी में राज्य के सभी 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. इसके लिए सभी केंद्रों पर जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ की तैनाती की गई है.