Fashion

UP Lok Sabha Election Results 2024 Ayodhya elected SP MP on which Sakshi Maharaj targeted Ayodhya residents ann | फैजाबाद में सपा के एमपी चुने जाने पर भड़के साक्षी महाराज, कहा


UP Lok Sabha Election Results 2024: उन्नाव से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए साक्षी महाराज ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. 400 सीट वाले नारे को लेकर उन्होंने कहा कि कमी कहां रह गई है इसकी केंद्रीय नेतृत्व समीक्षा करेगा. जिस राम मंदिर को बनाने में राम भक्तों को खून से लहूलुहान करने वाले लोगों ने अयोध्या की धरती लाल की थी आज समाजवादी पार्टी को सांसद बना दिया.

उन्नाव ऐतिहासिक परम पवित्र भूमि है. यह कवियों की धरती है. ऋषियों की धरती है, वीरों की धरती इतिहास बनाती रही है. अकेले मैंने जीत की हैट्रिक नहीं लगाई है. उन्नाव की धरती पर तीन सांसद मुझे पहले हैट्रिक लगा चुके हैं. चौथा से सांसद मैं हूं, जिसने हैट्रिक लगाई है. मैं इस हैट्रिक का पूरा श्रेय उन्नाव के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को देता हूं. जिनके बल पर मैं तीसरी बार यहां से सांसद बनकर दिल्ली जा रहा हूं.

साक्षी महाराज का वादा 

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस तरह से मैं 10 साल तक सेवा करता रहा इस प्रकार से आने वाले 5 साल भी मैं यहां की जनता की सेवा करूंगा. पिछले 10 साल में निरीक्षण करूंगा. कहीं कोई कमी रह गई होगी तो उसको सुद्रहण करते हुए और गंभीरता से कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सेवा करूंगा. 

सीट कम आने पर साक्षी महाराज बोले कि यूपी में जो परिदृश्य निकाल कर सामने आया है वह तब है जब उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा राज का शासन और गुंडाराज देखा है. पत्रकारों पर भी हमले होते थे. जब बंद का समय होता है तब खुली दुकान हमारी और बंद दुकान तुम्हारी मैं भी यह दृश्य देखा है.

साक्षी महाराज ने कहा कि मेरे इन हाथों ने भी अयोध्या की धरती को राम भक्तों की लहू को लाल-लाल होते देखा है. राम भक्तों को मैंने उठाया है, लेकिन क्या दुर्भाग्य है इस अयोध्या में आज समाजवादी पार्टी के सांसद बना दिया. कुल मिलाकर के उत्तर प्रदेश में जो भी घटना घटित हुई है चुनाव को लेकर या चिंता का विषय है, प्रदेश के लिए भी देश के लिए भी हमारी पार्टी के लिए अभी निश्चित रूप से पार्टी हमारी मैं पार्टी को बताने का काम करूंगा.

ये भी पढ़ें: ‘राम का वंशज हूं’ और इमरान मसूद की जीत, जानें सहारनपुर में कैसे बिगड़ा BJP का चुनावी गणित?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *