UP lok sabha election 2024 live updates pm narendra modi in meerut cm yogi Adityanath Arun Govil BJP Jayant Chaudhary NDA Leaders
PM Modi Meerut Rally Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (31 मार्च) को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस रैली को लेकर तैयारी भी कर ली गई हैं. पीएम मोदी की इस रैली में एनडीए का कुनबा भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेगा. पीएम मोदी के अलावा इस रैली में जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है और इस रैली के मंच को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं खुफिया विभाग भी अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली पीएम मोदी की यह रैली पांच लोकसभाओं पर फोकस करेगी. जिसमें मेरठ लोकसभा, बागपत लोकसभा, कैराना लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा और बिजनौर लोकसभा है. बता दें कि पहले चरण में होने वाले मतदान में भी पश्चिमी यूपी पर ही फोकस है और बीजेपी पश्चिमी यूपी की सीटों को जीतने के लिए पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, “यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है. कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.” वहीं मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है.