UP Lok Sabha Chunav 2024 samajwadi party Congress and BSP many leaders joined BJP
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का विपक्षी दलों में सेंधमारी का अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने सपा, कांग्रेस और बसपा में बड़ी सेंधमारी की है. लखनऊ में आज बीजेपी दफ्तर में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या मे दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजवा ज्वाइन की.
बीजेपी में शामिल होने वालों में एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे अजय यादव का है जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही बसपा के पूर्व संसद वीर सिंह, सपा से पूर्व सांसद और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेम दास कठेरिया भी आज भाजपा में शामिल हो गए.
बीजेपी ने लगाई विपक्षी दलों में सेंध
बीजेपी में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता समाजवादी पार्टी से है. इनमें इटावा से सपा के पूर्व मंत्री केसी पाण्डेय, सपा से पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह और वासुदेव सिंह का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने साइकिल की सवारी छोड़ हाथ में कमल का फूल पकड़ लिया है.
इस लिस्ट में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पांडेय भी आज भाजपा में शामिल हो गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और ज्वाइनिंग कमेटी के बृज बहादुर ने इन तमाम लोगों के गले में भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दी. इस कार्यक्रम में यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. बीजेपी ने सभी नेताओं को पार्टी में स्वागत किया है.
इन नेताओं के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी अब बीजेपी के साथ आ गए हैं. लोकसभा चुनाव के बीच अक्सर दल बदल का सिलसिला देखने को मिलता है. यूपी में इस बार बीजेपी काफी मज़बूत स्थिति में दिख रही है. ऐसे में तमाम दलों के नेता खुद को सुरक्षित करने के इरादे से बीजेपी में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं.