Fashion

Up ka Aaj ka mausamDense fog Alerts in Uttar Pradesh Many Districts in Next 2 Days Agra Aligarh Mathura | UP Weather Today: यूपी में सर्दी में सितम जारी, 65 से ज्यादा जिलों में छाया घना कोहरा, जानें


UP Weather Toady: उत्तर प्रदेश में दो दिन हुई बारिश के बाद जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. सर्दी के साथ कोहरे की मार ने लोगों को और परेशान कर दिया है.  कोहरे की वजह से सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. एक दो जगह हल्की धूप निकल रही है लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 55 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में एक दो जगह हल्की बारिश हो सकती है. 

शुक्रवार को सुबह और शाम के समय घने से बेहद घना कोहरा रहा सकता है, इस दौरान कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में घने से अधिक घना कोहरा होने की चेतावनी जारी की गई है. 

अगले तीन दिन 18 जनवरी से 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कोहरे से फ़िलहाल हालत मिलते नहीं दिखाई दे रहीं है. 21 जनवरी से फिर से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रही है जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2.0 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. 

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
यूपी में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठंडा दिन फतेहपुर में रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. 

बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, सँभल, कांशीरामनगर, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Maha Kumbh 2025: IITian बाबा की यह 2 भविष्यवाणियां हो गई थी सच, खुद बताई पूरी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *