UP Jhansi Suspended inspector Mohit Yadav left Hindu religion | झांसी में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने छोड़ा हिन्दू धर्म, कहा
Suspended Inspector Mohit Yadav: यूपी के झांसी में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिन्दू धर्म को छोड़ने का ऐलान किया है. मोहित यादव ने जातिवाद का आरोप लगाकर हिन्दू धर्म का त्याग कर दिया और आरोप लगाया कि जाति के आधार पर उनका शोषण किया जा रहा है उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं. मोहित यादव ने अपने घर रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों को भी बाहर रख दिया. बता दें कि मोहित को आरआई से झगड़े के बाद झांसी पुलिस लाइन से निलंबित कर दिया था.
मोहित यादव ने कहा कि “मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है. ऐसा धर्म छोड़ दिया है जिसमें जाति के नाम पर शोषण किया जाता है. जाति के नाम पर दूसरे के जीवन को जीवन नहीं समझा जाता जाति के नाम पर देवी देवताओं के आशीर्वाद मिलता है. पिछले तीन महीनों से मेरा शोषण किया जा रहा है, मुझ पर मुकदमा लिखा जा रहा है. जांचें खोल दी गई है. मुझे सस्पेंड कर दिया गया है और सिर्फ जाति के नाम पर ये सब चीज़ें चल रही है.
निलंबित मोहित यादव ने छोड़ा हिन्दू धर्म
उन्होंने कहा कि ऊपर एक तरह के लोग बैठे हुए हैं. विशेष जाति के लोग हैं, मेरी नजरों में तो वो ताड़का और पूतना है. राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मांस दारू उनका रूटीन डेली का थानों मछलियां और मांस मंगाया जाता है. ऐसे लोग रूल कर रहे हैं. ये संवेदनहीन है. जिन्हें किसी व्यक्ति से संवेदना से मतलब नहीं है. मैं ऐसे धर्म में नहीं रहना चाहता हूं.
BJP के सहयोगी ही कर देंगे JPC रिपोर्ट का विरोध? डिंपल यादव के दावे ने चौंकाया
मोहित यादव ने दावा किया कि वो अब ऐसे धर्म को अपनाएंगे जिसमें जातिवाद नहीं होगा. जहां प्रेम, दयाशीलता जैसी चीजें होंगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि मेरा हिन्दू धर्म छोड़ने की सबसे बड़ी वजह शोषण हैं. मैं पूजा पाठ करते-करते परेशान हूं. न तो देवी देवता सुन रहे हैं और जो उनके ठेकेदार बनाए हैं वहीं लोग मेरा शोषण कर रहे हैं. जिन्हें शुरू से ही उनके कर्म का निर्धारण कर दिया गया था वहीं हमारा शोषण कर रहे हैं.
बता दें कि मोहित यादव का झांसी पुलिस लाइन से आरआई से हुए झगड़े के बाद निलंबन कर दिया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जांच भी चल रही है. इससे पहले वो मोहित यादव इलाइट चौराहे पर चाय की दुकान लगाकर इसका विरोध करते हुए भी दिखाई दिए. उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के मामलों की जांच चल रही है.