Fashion

UP Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh Inspected Basti Flood Areas Told People All Is Well ANN | UP News: बस्ती में बाढ़ क्षेत्रों का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण, लोगों से कहा


UP Flood: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर बाढ़ विभाग लगातार पानी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण की सुरक्षा इंतजामों को लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. यही वजह है कि योगी सरकार भी काफी अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी बाढ़ को लेकर लगातार बाढ़ विभाग के अधिकारियों से समीक्षा कर रहे हैं और बांध पर बसे ग्रामीणों को हरसंभव मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

सीएम योगी ने खुद अपने कैबिनेट मंत्रियों को बाढ़ का जायजा लेने के लिए समूचे प्रदेश में भेजा है. उसी कड़ी में सोमवार को बस्ती में भी यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने बांध क्षेत्र और बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. वहीं मंत्री इतनी हड़बड़ी में थे कि सब काम जल्दी-जल्दी निपटाना चाह रहे थे क्योंकि उन्हें आगे भी निकलना था. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह जनता से जल्दी-जल्दी अपनी समस्या बताने की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में वे खुद कह रहे हैं कि कोई सुझाव हो तो दीजिए वरना राम-राम मैं चलता हूं.

समीक्षा बैठक हुई स्थगित

दरअसल बस्ती में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा लगा था लेकिन उनकी देरी के चलते यह दौरा बहुत ही कम समय में निपट गया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को बचाने के लिए और ग्रामीण की रख-रखाव का विभाग की ओर से क्या रूपरेखा है, इसको लेकर बस्ती के सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक थी जो कि उनके लेट होने के चलते यह समीक्षा बैठक स्थगित हो गई. बाद में पता चला कि वे सीधे बांध पर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं, जैसे ही अधिकारियों को इसकी भनक लगी, आनन-फानन में वह बांध की ओर चल निकले.

‘मुझे सीएम योगी ने भेजा है’

जल शक्ति मंत्री चांदपुर कटारिया बांध पर पहुंचे और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया लेकिन अपने इस पूरे दौरे में वे इतनी जल्दबाजी में थे कि वहां जनता से ठीक से रूबरू तक नहीं हुए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे जनता से साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं कि अगर कोई कटान-वटान हो, कोई खतरा हो तो जल्दी से बताओ, मुझे सीएम योगी ने भेजा है और कोई काम कराना हो तो बताओ जल्दी से, जिस पर जनता ने यह तो कहा कि अभी तो ठीक है लेकिन आगे क्या होगा क्योंकि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है.

स्वतंत्र देव सिंह बोले- ऑल इज वेल

इस पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनता की चिंता को ऑल इज वेल बोलते हुए यह कहा कि आप निश्चिंत होकर अपने घरों में सोइए क्योंकि हमने बाढ़ चौकियां और बाकी व्यवस्था कर दी है इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वे यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने जल्दबाजी में यह तक कह डाला की कोई सुझाव हो तो बताइए नहीं तो हम निकल रहे हैं राम-राम. इतना कहने के बाद वे आगे बढ़ गए.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी की प्रधान हाजरा खातून को सम्मानित करेंगे PM मोदी, इस योजना को बढ़ाया आगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *