UP IPS Transfer Of 8 Officers In Lucknow Kanpur Prayagraj Gautam Buddh Nagar Anti-narcotics Task Force
IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. राज्य में रविवार देर रात शासन द्वारा जारी नोटिस में आठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. ऑफसरों के तबादले के बाद आकाश कुलहरी अप्पर (Akash Kulhari) को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज (Prayagraj) से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ (Lucknow) के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए हैं. रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों की बदली गई जिम्मेदारी
वहीं अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाया गया. जबकि पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए हैं.
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनीता को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाई गई है. वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले 10 जून को कुछ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. तब अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर, नेहा शर्मा को गोंडा, गिरिजेश त्यागी को अमरोहा और उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था. तब कानपुर के डीएम विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि तब कुछ तबादलों पर सवाल भी खड़े हुए थे.