Fashion

UP IAS Promotion list 18 IAS officers got promotion at secretary level by Yogi Gavenment


UP IAS Promotion List: उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को तोहफा दिया है. योगी सरकार ने 2009 बैच के 18 अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें सचिव ग्रेड का बनाया गया है. इन अधिकारियों में जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. पदोन्नति के बाद जल्द ही इन अधिकारियों को मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी. 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. ये प्रमोशन नए साल जनवरी से लागू होंगे. यूपी के नियुक्ति विभाग की ओर से जारी प्रमोशन लिस्ट में आईएएस अधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी के नाम हैं. 

नए साल से पहले यूपी के इन IAS अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

2009 बैच के इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
इनके अलावा इस लिस्ट में आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह और इंद्र विक्रम सिंह का भी नाम शामिल हैं जिनका प्रमोशन कर सचिव स्तर का अधिकारी बनाया गया है. ये सभी अधिकारी साल 2009 बैच के आईएएस हैं. प्रमोशन के बाद इन अधिकारियों को आईएएस सेवा के सुपरटाइम वेतनमान 1,44,200 रुपये से 2,18,200 के ग्रेड में प्रमोट किया गया है. इन अधिकारियों को एक जनवरी 2025 या कार्यभार की जो तिथि दी गई है उस पर नई जिम्मेदारी संभालने की निर्देश दिए गए हैं.  

इसी के साथ ये भी प्रावधान किया गया है कि अगले दो साल के अंदर ये अधिकारी अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण प्रोग्राम फेज चार में शामिल होकर अपना प्रशिक्षण आवश्यक रूप से पूरा करेंगे. इससे पहले आदेश की फ़ाइल यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पास भेजी गई थी, जहां से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार की देर शाम ये आदेश जारी कर दिया गया है. 

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे ये नागा फौजी संत, इस अखाड़े से है नाता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *