UP: HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 5 के साथ मना चुकी है सुहागरात, यूपी से उत्तराखंड तक फैली सनसनी
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Latest News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक लुटेरी दुल्हन की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने यूपी से उत्तराखंड तक सनसनी फैला दी है. इसने एचआईवी पॉजिटिव होने की बात छुपाकर दोनों प्रदेशों में तकरीबन पांच लोगों की एक रात की दुल्हन बन चुकी है. शादी के अगले ही दिन ये अपने गैंग के साथ घर का सारा सामान लपेट कर फरार हो जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं. इसने एक मार्च को अपने गैंग के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के थाना तितावी में गांव दूधा देहरी के रहने वाले बादल से मंदिर में शादी की थी और सारा सामान लेकर फरार हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित दूल्हे ने 380 ,406 और 420 में मुकदमा दर्ज कराया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुल्हन समेत गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार</strong><br />पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गई सोने चांदी के गहने भी बरामद हुए. इसके बाद उसे 6 मई को ही जेल भेज दिया गया था. लेकिन, जेल जाने के बाद के बाद इस लुटेरी दुल्हन ने मेडिकल के दौरान खुद को एचआईवी पॉजिटिव बताकर जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">इस जानकारी के सामने आते ही हड़कंप मच गया है. अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने इससे शादी की थी. मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को इस गैंग के पास से लाखों रुपये की कीमत के चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण, 2 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड और नगदी बरामद हुई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे काम करता था गिरोह</strong><br />एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि ये गैंग एक गिरोह की तरह काम करता था. इसमें सभी सदस्य लड़की के परिवार के सदस्य बनकर शादी करवाते थे और फिर शादी की अगले दिन ये दुल्हन घर का सारा सामान लेकर फरार हो जाती थी. एसपी ने कहा एक मार्च को भी थाना तीतावी में ऐसा मुकदमा दर्ज हुआ था. इस गैंग से चोरी किए गए सारे आभूषण और उनके पास से चार फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. जिनके ज़रिए अलग-अलग लड़कों से शादी करती था. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि ये गैंग मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. इन्होंने यूपी से उत्तराखंड तक कई फर्जी शादियां की है. यह गैंग देखता था कि कौन शादी के लिए इच्छुक है और कौन शादी के लिए पैसा देने को तैयार है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-speaker-election-akhilesh-yadav-gets-a-big-setback-before-the-lok-sabha-speaker-election-he-lost-1-vote-2723468">लोकसभा स्पीकर चुनाव से पहले INDIA अलायंस को बड़ा झटका, कम हो गया अखिलेश का 1 वोट</a></strong></p>
Source link