UP Government Zero Poverty Scheme Beneficiary got job under in Lucknow
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार जीरो पावर्टी स्कीम के तहत सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले परिवार को अशोक लीलैंड में नौकरी दी गई है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने ऑफिस बुलाकर राम सागर को हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया. अशोक लीलैंड से नौकरी का ऑफर लेटर पाकर राम सागर के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पत्नी रूबी सहित पूरा परिवार भावुक हो उठा. रूबी ने कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की गरीबी से उनका पीछा छूटेगा.
मुख्य सचिव ने बताया कि जीरो पावर्टी स्कीर के तहत 25 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है. इनकी सलाना वार्षिक आया 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति परिवार करने का लक्ष्य रखा गया है. योगी सरकार की इस योजना के तहत राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित सिलौली गांव की रूबी के परिवार को पहला लाभार्थी चुना गया है. नौकरी के अलावा मकान और अन्य सरकारी सुविधाएं रूबी के परिवार को उपलब्ध कराई जाएंगी. लाभार्थी राम सागर को वेतन के अतिरिक्त वैल्यू एडेड अलाउंस भी दिए जाएंगे, जिससे उन्हें हर महीने 16084 रुपये और मुफ्त भोजन मिलेगा.
अशोक लीलैंड ने दिया नौकरी का ऑफर लेटर
सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश में जीरो पावर्टी स्कीम के तहत परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है. बीते वर्ष तीन नवंबर को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ रूबी के गांव पहुंचे थे और इस स्कीम के लिए उनका चयन किया था. सरकार की पहल पर राम सागर को हिंदुजा ग्रुप के अशोक लीलैंड द्वारा इलेक्ट्रिक बस प्लांट में नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया है.
दैनिक जागरण से चातचीत में राम सागर ने कहा कि, जब मुख्म सचिव ने ऑफर लेटर हाथ में दिया तब विश्वास हुआ कि अब हमारे परिवार के दिन सुधर जाएंगे. फूस के छप्पर के बजाए खुद का पक्का घर होगा और बच्चे स्कूल पढ़ने जाएंगे. राम सागर ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय सलौली में चौथी तक पड़े हैं और पत्नी रूबी प्राथमिक विद्यालय राजा खेड़ा बरौना में पांचवीं तक ही पड़ी है. अब अपने बच्चों को पढ़ाकर डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं.
सीएम योगी ने भगवान की तरह सुधार दिया जीवन
रूबी ने बताया कि अभी तक हमारा राशन कार्ड भी नहीं बना है. नवंबर में जब बड़े साहब (मुख्य सचिव) घर आए तब लगा था कि शायद कुछ मदद हो जाए. रूबी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भगवान की तरह जीवन सुधार दिया. अब उनके भाई रामू व रामराज को भी सरकार से उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 3 साल में BJP की कितनी बढ़ी ताकत? सहयोगी दल भी हुए मजबूत, जानें सपा का हाल