UP Exam Paper Leak 2024 SP Leader Akhilesh Yadav Raised Question On Yodi Aditynath Government | UP Paper Leak: यूपी पेपर लीक मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा
UP Exam Paper Leak 2024 News: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं बहुत गंभीर होती जा रही है. आए दिन प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले एक महीने में लगभग तीन बड़े एग्जाम के पेपर लीक हो चुके हैं. जिससे प्रदेश में हड़कंप मची है और विपक्षी पार्टियां सत्ता दल पर जोरदार निशाना साध रही हैं. उत्तर प्रदेश में हुए पेपर लीक को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने पेपर लीक मामले पर बात करते हुए योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में तमाम पेपर लीक हुए हैं, सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है ताकि बेरोजगार को नौकरी ना मिल पाए. इस बार के चुनाव में संविधान के रक्षक एक तरफ होंगे और संविधान के भक्षक एक तरफ हैं. क्या उत्तर प्रदेश के बच्चों को देश में जो शिक्षा मिल रही है? वह मिल पा रही है नहीं मिल रही है. बीजेपी सरकार ने हमारी सरकार की तरफ से चालू की गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया है.
अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
अखिलेश यादव ने आगे बोला कि आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश की जनता इस बार अभूतपूर्व परिणाम देने जा रही है और बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. बीजेपी सरकार हमारे किए गए कामों को अपना बता रही है और उनका ही फीता काट रही है. इनके पास कोई अपना काम नहीं है. इस बार बेरोजगार और शिक्षक बीजेपी को हराने का काम करेंगे.
योगी सरकार पर उठाया सवाल
उत्तर प्रदेश में हुए पेपर लीक को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को हराने का काम करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश के बेराजगार और शिक्षक बीजेपी को हराने का काम करेंगे. बता दें कि पेपर लीक मुद्दे पर बात करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
एक माह के अंदर पेपर लीक के तीन बड़े मामले
उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबुझकर पेपर लीक करवाती है ताकि युवा बेरोजगार रहें और उन्हें नौकरी ना मिल पाए. साथ भी ये बी बता दें कि प्रदेश में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछली 1 महीने के अंदर ही पेपर लीक के तीन बड़े मामले सामने आए हैं. जिससे प्रदेश में कोहराम मचा है. पेपर लीक की वजह से सरकार ने पुलिस महकमे में कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया और छह महीने बाद कराए जाने का आदेश जारी किया है.
तो 29 फरवरी को आगरा में यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया था. इसके अलावा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और ए आरओ की भर्ती परीक्षा को अभ्यार्थी रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. यह परीक्षा 11 फरवरी को यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में कई जिलों में आयोजित कराई थी.
ये भी पढ़ें: Ramazan 2024: जानें कब से शुरू हो रहा है रमजान का पाक महीना? यहां देखें सहरी-इफ्तार का समय