UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya advice to Opposition on Waqf Amendment Bill 2024
UP News: वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश किया गया. इसी बीच सदन में विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सदन में विपक्ष के सांसदों के हंगामे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एक नसीहत दे डाली है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“वक्फ पर विपक्ष को उफ नहीं करना चाहिए. मोदी सरकार हर एक क्षेत्र में सुधारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है.
UP Bypoll 2024: सपा के गढ़ कटेहरी का किला भेद पाएंगे सीएम योगी? जानें- क्या कहता है सियासी समीकरण?