UP Crime News Hotel owner beat up traffic police while clearing jam on highway in Meerut ann
Meerut Crime News Today: मेरठ में हाईवे पर होटल के बाहर खड़े ट्रक को हटवाना ट्रैफिक सिपाहियों को भारी पड़ गया. होटल मालिक और कर्मचारी सिपाहियों से उलझ बैठे और नौबत मारपीट की आ गई. ट्रैफिक सिपाहियों को खूब पीटा गया और आरोप है कि वर्दी भी फाड़ दी गई. जब साथी पुलिसकर्मियों ने सख्ती की तो फिर उनसे भी अभद्रता की गई. इस मौके पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी.
मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के दिल्ली देहरादून खडौली गांव के होटल बिस्मिल्लाह का है. यहां कई ट्रक सड़क के किनारे खड़े होने से जाम लग रहा था. ट्रैफिक सिपाही विकास यादव ट्रक हटवाने पहुंचा तो होटल मालिक ने ड्राइवर को खाना देने के बाद ट्रक हटवाने की बात कही. इस पर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते वो मारपीट में बदल गई. आरोप है कि होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों और कुछ महिलाओं को बुला लिया, जिन्होंने ट्रैफिक सिपाही विकास यादव के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और बचाव में आए सिपाही से भी अभद्रता कर वर्दी फाड़ डाली. सिपाही ने कंकरखेड़ा थाने फोन कर दिया और पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया.
लोग बनाते रहे वीडियो लेकिन नहीं किया बीच बचाव
जिस वक्त होटल बिस्मिल्लाह पर हंगामा हो रहा था, वहां लोग भी खड़े थे. ट्रैफिक पुलिस से धक्का मुक्की हो रही थी और अभद्रता की जा रही थी. उस वक्त कोई बीच बचाव कराने नहीं आया. बल्कि कुछ लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में मशगूल रहे. आरोप है की ट्रैफिक सिपाही विकास यादव और दूसरे सिपाही से मारपीट करने वालों में होटल का मालिक, उसका बेटा और कर्मचारी शामिल थे. सिपाही से मारपीट करने वालों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने वर्दी की भी शर्म नहीं की.
ट्रक खड़े होने से खडौली के बाहर हाईवे पर लगता है जाम
खडौली के पास अक्सर जाम लगा रहता है. इस जाम की वजह है होटल बिस्मिल्लाह के बाहर खड़े होने वाले ट्रक. कई बार आसानी से ट्रक हटा लिए जाते हैं और कई बार बहुत वक्त लग जाता है. पुलिस की भी इस मामले में बड़ी लापरवाही रहती है कि पुलिस सख्त एक्शन नहीं लेती. इसी का फायदा उठाकर होटल मालिक के हौसले बुलंद रहते हैं और कई बार लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है.
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
ट्रैफिक सिपाही से मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला गरमा गया है. आला अधिकारी बेहद गुस्से में हैं. कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कई और की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ट्रैफिक सिपाहियों से अभद्रता करने और मारपीट करने वालों पर सख्त एक्शन लेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे के लिए मांगे वोट, तीन तलाक का भी किया जिक्र