Fashion

up crime news Father refused to give money for drugs son beat him to death with sticks in mahoba ann


Mahoba Crime News: महोबा में नशे के लिए रुपये न देने पर एक पुत्र हैवान बन बैठा. नशे के लती कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को लाठी डंडों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. पशु बाड़े में खौफनाक वारदात को अंजाम देकर पुत्र मौके से फरार हो गया है. सूचना पर एएसपी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से वारदात को लेकर पूछताछ की है. वहीं इस वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

रिश्तों के कत्ल की दर्दनाक वारदात जनपद के खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा गांव की है. बताया जाता है कि 52 वर्षीय इंद्रपाल साहू का पुत्र अखिलेश गांजा और मुनक्के के नशे का लती है, जो आए दिन नशे के चलते परिवार में विवाद और मारपीट करता था. परिजन बताते हैं कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद पत्नी अखिलेश को छोड़कर चली गई. तभी से वह नशे का आदी हो गया. पिछले 10 वर्षों से वह गाजा और मुनक्के का नशा करने लगा है.

बेटे ने पिता को क्यों मारा?

पुत्र की नशाखोरी से परिवार और पिता इंद्रपाल खासा परेशान था. मगर किसी को ये नही पता था कि नशे का लती पुत्र रिश्तों की मर्यादों को तार तार कर डालेगा और रिश्तों का कत्ल करने से भी गुरेज नहीं किया. परिजन बताते हैं कि अखिलेश ने पिता से नशे के लिए रुपये मांगे थे, मगर पिता ने रुपये देने से मना कर दिया.

जिससे पुत्र भड़क उठा और पशु बाड़े में पिता पर लाठी डंडों से प्रहार करने लगा. नशे की हालत में उसने एक दो नहीं बल्कि इतना लाठी डंडों से पीटा कि पिता की दर्दनाक मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र अखिलेश मौके से फरार हो गया. परिवार के लोगों ने खून से लथपथ इंद्रपाल साहू को पड़ा देखा तो सबके होश उड़ गए. 

नशे की लत में बना हैवान 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एएसपी सत्यम भी घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से वारदात को लेकर पूछताछ की है. एएसपी सत्यम बताते हैं कि मामले में जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. 

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: वोट मांगने गए सपा प्रत्याशी लेट कर परिक्रमा लगाने लगे, तस्वीरों में देखें नेताजी का अनोखा अंदाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *