UP Crime: सेल्स टैक्स अधिकारी के घर पर लूट, 40 लाख के जेवरात और नकदी चोरों ने किए पार
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Crime News: </strong>मैनपुरी में बदमाशों ने सेल्स टैक्स अधिकारी के घर पर कहर बरपा दिया. चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. घटना भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी मोहल्ला की है. पीड़ित राजेश कुमार राजवंश 9 दिसंबर को नोएडा गए थे. नोएडा में राजेश राजवंश के बेटे का घर है. मुखिया के साथ परिवार भी घर पर ताला लगाकर गया था. 14 दिसंबर को पड़ोसियों ने राजेश राजवंश को घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा. उन्होंने पाया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेल्स टैक्स अधिकारी के घर में डाका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमरे में घुसने पर दोनों संदूक खाली पाए गए. संदूक का सामान बिखरा पड़ा था. अंदर झांकने पर जेवरात नदारद मिले. चोरों ने लाखों रुपये के गहनों को पार कर दिया था. अलमारी से नकदी भी गायब थी. राजेश कुमार राजवंश ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट में चोरी गए जेवरात का ब्योरा दिया गया है. सोने चांदी और हीरे के जेवरात की लंबी फेहरिस्त है. कुल गहनों की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>40 लाख के जेवरात और नकदी पार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नकदी में 40 हजार का ब्योरा दिया गया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात से पहले घर की रेकी की गई थी. चोरों को मालूम हो गया था कि घर पर कोई नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा. सेल्स टैक्स अधिकारी के घर से चोरी की बड़ी वारदात ने इलाके में सिहरन पैदा कर दी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="AMU के दो छात्रों पर ATS ने रखा 25-25 हजार का इनाम, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने का आरोप" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ats-announces-reward-of-rs-25-000-on-amu-students-faizan-and-abdul-influenced-by-isis-2561912" target="_self">AMU के दो छात्रों पर ATS ने रखा 25-25 हजार का इनाम, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने का आरोप</a></strong></p>
<div class="ad-dt"> </div>
Source link