UP Corona Update Lucknow Old Women Report Find CoronaVirus Positive Thiland
Lucknow Corona Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिससे अब लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. राज्य के गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है.
जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वो लखनऊ के आलमबाग की रहने वाली है. यहां श्रंगार नगर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई है. महिला के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला एक हफ्ते पहले ही थाइलैंड से लखनऊ आई है. 75 साल की महिला को सर्दी और बुखार होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट होने के तीन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद गुरुवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.