UP Congress Chief Ajay Rai emotional on demise of former Prime Minister Dr Manmohan Singh | पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय, कहा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने दुःख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अजय राय ने भावुक होते हुए लिखा- सियासत में सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह सूचना बेहद पीड़ादायक है. आर्थिक सुधार, परमाणु समझौता और मनरेगा जैसी योजनाएं उनके दूरदर्शी और देश को समृद्धि के शिखर पर ले जाने वाली सोच का ही परिणाम थीं. यह देश उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा. भावभीनी श्रद्धांजलि.