Fashion

UP CM Yogi Adityanath unveiled Rani Durgavati Statue in Banda ann


Banda News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (28 नवंबर) को एक दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने बांदा मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया.  इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि रानी दुर्गावती भारतीय इतिहास की एक महान योद्धा थीं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा उनकी वीरता और त्याग की याद दिलाती रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बीजेपी नेताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बांदा में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द दोबारा बांदा जिले में आएंगे, साथ ही यहां कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

कौन हैं रानी दुर्गावती?
महान वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म 1524 में मंडला, मध्य प्रदेश में हुआ था. वे गोंडवाना साम्राज्य के राजा संग्राम शाह की पुत्रवधू थीं. रानी दुर्गावती ने अपने पति राजा दलपत शाह की मृत्यु के बाद राज्य की बागडोर संभाली और अपने शासनकाल में गोंड साम्राज्य को समृद्ध और शक्तिशाली बनाया.

मुगल सम्राट अकबर के सेनापति आसफ खान ने जब उनके राज्य पर हमला किया, तो रानी दुर्गावती ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी सेना का नेतृत्व किया. साल 1564 में हुए युद्ध में उन्होंने दुश्मनों को कड़ी टक्कर दी.

दुश्मन के सामने नहीं किया समर्पण
इस युद्ध के दौरान पराजय के कगार पर पहुंचने के बाद रानी दुर्गावती ने आत्मसमर्पण नहीं किया बल्कि दुश्मनों के सामने वीरगति की राह चुनी. ये देख दुश्मन भी हतप्रभ रह गए. उनकी कहानी शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक है, जो आज भी लोगों को प्रेरणा देती है.

ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बन रही हाईटेक टाउनशिप, एयरपोर्ट होगा करीब, 30 नवंबर है लास्ट डेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *