Fashion

UP CM Yogi Adityanath Speech on VHP Program Sanatana Message Unity Maha Kumbh 2025 | VHP के मंच से सीएम योगी बोले


Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दू परिषद के मंच से कहा कि भारत की सनातन परंपरा का रूप दुनिया देख रही है. यहां का संदेश पूरे दुनिया के लिए दिव्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि याद करिए 1980 के बाद जो भी कुंभ या महाकुंभ का आयोजन हुआ, तब से संतों का संकल्प मूर्त रूप लेता रहा है. जो संकल्प पारित होते थे वो एक- एक करके हमको देखने को मिल रहे हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में पिछले साल 500 साल का इंतजार पूरा हुआ है. एक नई अयोध्या और काशी का दर्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद सभी संतों का मंच बना है. अब याद करिए 500 सालों में हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है. कई पीढ़ी नहीं देख पाई जो हमें देखने को मिला है. मैंने वो दृश्य भी देखा जब प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन अपेक्षा से ज्यादा भीड़ हुई थी. 

‘झाड़ी से नहीं हो सकती सनातन की तुलना’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कोई राम मंदिर का पिलर पकड़ कर और कोई जमीन पर आंखों में आंसू लिए भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहा था, लेकिन इसके लिए धैर्य जरूरी है.” उन्होंने कहा, “सनातन धर्म की तुलना किसी झाड़ी से नहीं हो सकती है. गुरु गोविंद जी महाराज ने इसी धर्म के लिए बलिदान दिया था. गुरु तेजबहादुर जी महाराज ने कश्मीर में सनातन धर्म के लिए अपना बलिदान दिया था.”

‘यह भारत की सदी है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम एकता का काम करते हैं. निषादराज को ऐसी धरती से गले लगाया था, जब वो आगे बढ़े तो साबरी को अपना सानिध्य प्रस्तुत किया था. ऐसा ही संदेश दुनिया में जाना चाहिए. सनातन धर्म का एक ही संदेश, एकता से अखंड रहेगा ये देश. उन्होंने कहा कि यह भारत की सदी है, यह समग्रता की सदी होनी चाहिए. 

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बन रही है. गरीब के लिए भोजन की व्यवस्था हो रही है. 4 करोड़ को घर मिल गया है. यही तो राम राज्य है. ना धर्म का भेद है, ना जाति का भेद है. लेकिन संत जो दिशा तय करेंगे यही संदेश दुनिया में जाएगा. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से आज के दिन तक 10 दिन में कुल 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

‘बांटने वाली ताकतों से रहें सतर्क’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप एकता पर ध्यान दीजिए, आप बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहिए. कुंभ का संदेश एकता का संदेश होना चाहिए. सनातन का संदेश एक भारत और श्रेष्ठ भारत का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भारत सुरक्षित नहीं तो सनातन धर्म या कोई सुरक्षित नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उसकी तुलना कोई छोटे बोर्ड से नहीं होना चाहिए. जब मैं यहां आया तो अशोक सिंघल की याद आई. ये संतों को एकजुट करने के लिए प्राण मन से लगे रहते थे. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में कहीं संतों पर उंगली उठती तो अशोक सिंघल बहुत चिन्तित होते थे. उनकी आत्म आज प्रसन्न हो रही होगी.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस का अलर्ट, सुरक्षा के मद्देनजर इन कामों पर रहेगा प्रतिबंध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *