UP CM Yogi Adityanath Met PM Narendra Modi in Delhi Discuss Mahakumbh UP By Election ANN
Yogi Adityanath Met PM Narendra Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी रविवार (3 नवंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के उपचुनाव समेत कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव के 4 जून को आए नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है. पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच चली करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
पीएम और सीएम योगी की मुलाकात अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है. मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई है. साथ में प्रदेश की विकास परियोजनाओं को लेकर भी बातचीत हुई है.
अगले साल प्रयागराज में होने वाले वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जोरशोर से तैयारी की गई है. जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के नगर प्रवेश के साथ ही आज महाकुंभ मेले की अनौपचारिक शुरुआत हुई. पीएम मोदी और सीएम योगी ने अगले साल यानी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की.
सीएम ने जेपी नड्डा से भी की मुलाकात
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की इकाई में काफी उहापोह देखने को मिला था. सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे सियासी गलियारों चर्चा दौरा शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और केंद्रीय जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: CM योगी को किसने दी बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी, जानिए कौन है फातिमा