UP CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav Rally in Milkipur By Election 2025
Milkipur Bypoll Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अंतिम दौर में है. इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान है. यहां मुख्य लड़ाई समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में मानी जा रही है. वोटर्स को रिझाने के लिए सियासी दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि यहां पर लगातार सियासी दलों के स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
सपा और बीजेपी की प्रतिष्ठा मिल्कीपुर उपचुनाव दांव पर लगी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सांसद डिंपल यादव, प्रिया सरोज समेत समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेता लगातार मिल्कीपुर में जनसभा और रोड शो कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसके उलट बीजेपी ने भी प्रदेश सरकार के सात मंत्री सहित 40 विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है.
सीएम योगी करेंगे रोड शो
फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का बदला लेने के लिए बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. यही वजह है कि प्रचार के अंतिम चरण में रविवार (2 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे और इसके अगले दिन यानी 3 फरवरी को रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन प्रचार करेंगे.
उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. 2 फरवरी को होने वाली जनसभा और 3 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में हुई भगदड़ समेत विपक्ष के अन्य आरोपों के जवाब देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए बीजेपी ने पहले से ही तैयारियां कर ली है. सपा भी 3 फरवरी को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रोड शो करेंगे.
बीजेपी सपा ने कसी कमर
बता दें, बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी रण में उतारा है. कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान का किया, दूसरी तरफ बीएसपी ने यहां से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. बीजेपी और सपा प्रत्याशी एक ही जाति के हैं, ऐसे में बीजेपी ने सपा के पीडीए समीकरण की काट के रुप में चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है.
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो के जरिये अंतिम कील ठोंकने का काम करेंगे. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Milkipur By Election: मिल्कीपुर में मतदान से चार दिन पहले सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप