Fashion

UP Chief Secretary Orders Farmer Issues Resolution in Greater Noida ann


Greater Noida News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे मुख्य सचिव ने कहा कि तीनों प्राधिकरण प्रत्येक किसानों की सूची तैयार कर उन्हें प्राप्त होने वाला लाभ बिना विलंब देना सुनिश्चित करें. 

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने में अवरोध पैदा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की. 

मुख्य सचिव ने दी चेतावनी
किसानों की मांगों को हल करने के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की पात्रता निर्धारण, अतिरिक्त प्रतिकर और लीजबैक के प्रकरणों को प्राथमिकता पर हल करने के लिए गांवों में शिविर लगाएं. 

मुख्य सचिव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत तीनों प्राधिकरण भूमिहीन किसानों की पात्रता निर्धारित कर वेंडिग जोन में जगह आवंटित करें. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के कामों में अवरोध पैदा करने वाले प्राधिकरण के कर्मियों की चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जाए. ऐसे प्राधिकरण के कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ऐसे स्टाफ को ट्रांसफर करने की चेतावनी दी.

सीएम के निर्देश पर हुई बैठक
यूपी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक किसानों की सूची तैयार कर लें. किस किसान को क्या हक दिया जाना है, इसकी जानकारी तीनों प्राधिकरणों को होनी चाहिए. उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराएं. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर हैं, उनके निर्देश पर ही यह बैठक आयोजित की गई है. किसानों की समस्याओं को हल करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, मेरठ मंडलायुक्त जे सेल्वा कुमारी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एम लोकेश, डीएम मनीष कुमार वर्मा, यीडा की एसीईओ श्रुति, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ लक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह समेत प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए मची होड़, किया है 100% छूट का फैसला, एक माह में वसूला 158 लाख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *