UP Chhath Puja 2023 Huge Crowd In Trains Passengers Pays Two Time Fare Returns Home By Flight ANN
UP Chhath Puja 2023: यूपी के गोरखपुर में छठ महापर्व को लेकर जहां ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिख रही है. तो वहीं महानगरों से फ्लाइट से आने वाले लोगों की भी कमी नहीं है. आमतौर पर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं लेकिन छठ महा पर्व की वजह से हवाई मार्ग भी पूरी तरह से फुल हो गया है. फ्लाइट हर रोज फुल आ रही है. तो वहीं मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से आने वाले लोग सामान्य दो से तीन गुना अधिक किराया देकर अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी महानगरों से आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. छठ मनाना है, तो फिर किराया कोई मायने नहीं रखता है.
गोरखपुर एयरपोर्ट पर मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली से छठ महापर्व मनाने के लिए आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ की शुरुआत होगी. इसके पहले ही लोग अपने गांव और घर पहुंचकर तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं. यही वजह है कि एक से दो दिन पहले ही लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. बड़े महानगरों से गोरखपुर के आसपास के जिलों और बिहार जाने वालों की संख्या कम नहीं है. हवाई मार्ग से भी लोग अपने शहर जाने के लिए दो से तीन गुना किराया देकर आ रहे हैं. गोरखपुर से वर्तमान में कुल 15 उड़ाने अलग-अलग शहरों के लिए उपलब्ध हैं.
छठ पर किराया हुआ दोगुना
बंगलुरु से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पत्नी अनुपमा के साथ आए ऋतुराज कुमार बिहार जा रहे हैं. वे बताते हैं कि पश्चिमी चंपारण अपने घर जा रहे हैं. वे कहते हैं कि इस बार भीड़ कम है. उन्होंने बताया कि इस बार किराया सामान्य किराए 9 हजार से दोगुना यानी 18 हजार रुपए देकर आए हैं. ऋतुराज की पत्नी अनुपमा बताती हैं कि दोगुना किराया देकर वे गोरखपुर पहुंची हैं. वे बिहार के पश्चिमी चंपारण मायके जा रही हैं. छठ के उल्लास के आगे दोगुना किराया भी देना उन्हें मंजूर है. वे शादी के बाद पहली बार छठ पर मायके जा रही हैं. उनकी पिछले साल ही शादी हुई है. वे बताती है कि उनकी मां छठ का व्रत करती हैं. छठ पर काफी उल्लास रहता है. उन्हें मायके जाने की काफी खुश हैं. उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
छठ पर्व को लेकर यात्रियों में दिखी खुशी
देवरिया के लार के रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा बताते हैं कि वे हैदराबाद से अपने घर छठ मनाने जा रहे हैं. पत्नी और दो बच्चों के साथ वे गोरखपुर एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट से पहुंचे हैं. ओम प्रकाश शर्मा हैदराबाद में सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. वे बताते हैं कि वे छठ मनाने के लिए दो साल बाद वे आ रहे हैं. भीड़ काफी है. यही वजह है कि उन्हें फ्लाइट से आना पड़ रहा है. वे हैदराबाद से 10 हजार रुपए देकर आ रहे हैं. सामान्य तौर पर 6 हजार रुपए किराया लगता है. ओम प्रकाश शर्मा की पत्नी निशा शर्मा बताती हैं कि वे दो साल बाद छठ पर घर जा रही हैं. वे काफी खुश हैं. उन्होंने वापसी का टिकट भी पहले ही ले लिए हैं.
छठ को लेकर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि छठ पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का काफी महत्वपूर्ण पर्व है. वे बताते हैं कि प्रतिदिन 400 से 500 पैसेंजर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली की चार, मुंबई की दो, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु की भी फ्लाइट है. इस समय प्रतिदिन 2600 पैसेंजर हर रोज आ-जा रहे हैं. ये गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए बड़ी बात है. फ्लाइट का किराया फ्लैक्सेबल होता है. यही वजह है कि सामान्य से अधिक किराया होना आम बात है. सभी फ्लाइटें फुल आ रही हैं. क्षमता को देखते हुए फ्लाइट को बढ़ाया नहीं जा सकता है. गोरखपुर से अलग-अलग कंपनियों की कुल 15 उड़ाने अलग-अलग शहरों के लिए उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: इलाज के लिए अब नहीं भटकेंगे खिलाड़ी, मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी सुविधा, CM योगी की सौगात