UP Chapter Closed For BJP Anupriya Patel Jayant Chaudhary Om Prakash Rajbhar Evidence See Photo
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान तीन ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद लगा की राज्य में एनडीए गठबंधन के दलों में सब क्लीयर हो चुका है. राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपना दल और निषाद पार्टी पहले ही थे लेकिन अब सुभासपा और आरएलडी भी शामिल हो चुके हैं. लेकिन सीट बंटवारे से लेकर मंत्रीमंडल विस्तार तक अब यूपी में बीजेपी की हर रणनीति काम करती नजर आ रही है और इसकी गवाही तीन तस्वीरें दे रही है.
पहली तस्वीर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म से सामने आई है. इस तस्वीर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ जयंत चौधरी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एनडीए में शामिल होने का औपचारिक एलान कर दिया. इसके बाद सोमवार को उन्होंने दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का एलान कर बची हुई अटकलें पर विराम लगा दिया.
तस्वीरें बन गए प्रमाण
अब दूसरी तस्वीर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी. इस तस्वीर के सामने आते ही बीजेपी और अपना दल के बीच सीट शेयरिंग की बात फाइनल होने का दावा किया गया. हालांकि सूत्रों की माने तो सीटों का बंटवारा यूपी में बीजेपी और गठबंधन के दलों के बीच पहले ही हो चुका है. लेकिन तस्वीरों ने बची हुए कयासों पर भी विराम लगा दिया.
इसके बाद तीसरी तस्वीर मंगलवार की शाम को आई, जब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रीमंडल विस्तार हुआ. आरएलडी और सुभासपा को एक-एक मंत्री पद मिल गया. ओम प्रकाश राजभर को उनका राज-पाट मिला और उन्हें हर दिन के सवालों से छूटकारा मिला. इन तीन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि सीटों की गुत्थी भी सुलझ गई, एमएलसी चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए बात भी बन गई है.