UP Cabinet Minister Rakesh Sachan Claim BJP Victory in Milkipur By Election 2025 ann
Kanpur News Today: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव और हालिया दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. सत्तरारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रही हैं. इस बीच कानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने क्या सोचकर इस तरह का बयान दिया है, वही बेहतर जानते होंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि हमारी नजर में राहुल गांधी का बयान उनका फ्रस्ट्रेशन है.
भोगनीपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री सचान ने कहा कि उन्हें भी अपनी पटरी के ढांचे को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए. अपने संगठन को मजबूत करना चाहिए. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर राकेश सचान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को अयोध्या में जीत राम के आशीर्वाद से नहीं बल्कि संविधाने के आशीर्वाद से मिली थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
‘सपा संविधान के आशीर्वाद से जीती’
मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी अंतर से जीत का दावा करते हुए राकेश सचान ने कहा, “2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या में बीजेपी की हार समाजवादी पार्टी के भ्रामक प्रचार के कारण हुई.” उन्होंने कहा, “अगर कोई कहता है कि अयोध्या में सपा की जीत राम के आशीर्वाद से हुई है, तो वो गलत है क्योंकि अयोध्या में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीत राम के आशीर्वाद से नहीं बल्कि संविधान के आशीर्वाद से मिली है.”
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष समेत समाजवादी पार्टी ने संविधान को लेकर जनता के बीच भ्रामक प्रचार प्रसार किया था. जिससे वहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पक्की है और यहां सपा को हार मिलेगी.”
‘जनता हो गई थी गुमराह’
अयोध्या की हार के लिए राकेश सचान मतदाताओं और सपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “जनता सपा के भ्रामक प्रचार में पड़कर गुमराह हो गई थी, जिसकी वजह से बीजेपी को हार मिली. लेकिन अब बीजेपी की हार और खुद के गुमराह होने को लेकर वहां की जनता में पश्चाताप है और इस बार वो बीजेपी जीत दिलाएंगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दावा किया कि “देश और विदेश में लोग पीएम मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हैं.” उन्होंने आगे कहा, “लोग उनकी योजनाओं और कामों से खुश हैं. जिसके चलते बीजेपी मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है.”
ये भी पढ़ें: TDS पैसे पर डाकघर बाबू मांग रहा था रिश्वत, फिर जाल बिछाकर CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार