UP Bypolls 2024 Exit Polls on all 9 seats Ghaziabad Meerapur Sisamau Phulpur Samajwadi Party and BJP
UP By Election Exit Polls: उत्तर प्रदेश की कुल 9 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. JVC टाइम्स नाव और Materize ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. दोनों के आंकड़ों में लगभग एक जैसा ही अनुमान लगाया गया है.
अगर Materize के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अगर JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल को देखें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को छह सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरी ओर सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इन सीटों पर क्यों हुए उपचुनाव-
मीरापुर– 2022 के विधानसभा चुनाव में चंदन चौहान यहां से विधायक चुने गए. 2024 में चंदन चौहान रालोद बीजेपी गठबंधन के तहत बिजनौर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए और अब मीरापुर सीट खाली हुई थी.
कुंदरकी– मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से 2022 में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ ने जीत हासिल की थी. 2024 के लोकसभी चुनाव में संभल से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
गाजियाबाद– गाजियाबाद सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने जीत हासिल की थी. 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वो सांसद बन गए थे जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी.
खैर– अनूप प्रधान यहां से 2022 में विधायक बने और राजस्व राज्य मंत्री का पद भी दिया गया. लेकिन हाथरस लोकसभा चुनाव में अनूप प्रधान ने जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंच गये.जिसके बाद से यह सीट खाली हुई.
करहल– उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से 2022 में विधायक चुने गए. 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
सीसामऊ– कानपुर की सीसामऊ से 2022 के विधानसभा चुनाव में इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी, उनके जेल जाने के बाद यह उपचुनाव किया जा रहा है.
फूलपुर– प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने जीत हासिल की थी. उनके 2024 में फूलपुर से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
कटेहरी-2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी.कटेहरी सीट से लाल जी वर्मा के सांसद बने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
मझवां– भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के टिकट पर डॉ. विनोद कुमार बिंद ने यहां से जीत दर्ज की थी. 2024 लोकसभा चुनाव में भदोही से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
ये भी पढ़ें: कुंदरकी में सपा प्रत्याशी का हंगामा, पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई, वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप