Fashion

UP bypoll election 2024 mayawati BSP Poster new slogan in response to Batenge to Katenge


UP ByPoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने नया नारा दिया है. जिसमें कहा कि है कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे.’ लखनऊ में बसपा दफ्तर के आगे इसका बड़ा पोस्टर लगाया है जिसके जरिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों को जवाब देने की कोशिश की गई है. 

बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ स्थित दफ़्तर के आगे ये बड़ी सी होर्डिंग बसपा नेता मोहम्मद सरवर मलिक ने लगवाई है. इसमें ऊपर की ओर बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद की बड़ी की तस्वीर लगी है. जबकि नीचे मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है. जिसके बाद ये होर्डिंग अब चर्चा में आ गया है.

बसपा दफ्तर के आगे लगा पोस्टर
बसपा दफ्तर के आगे लगी इस होर्डिंग पर नारा लिखा है कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे.’ इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये नारा दिया है. मायावती ने कहा कि बीजेपी और सपा लोगों का मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे बयान दे रही है. उनकी दोगली नीति से बचने के लिए बेहतर होगा कि लोग बसपा के साथ जुड़ें. बसपा के साथ आएंगे तो वो आगे भी बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे, 

बहुजन समाज पार्टी यूपी उपचुनाव में अकेले ही मैदान में हैं, मायावती कहा कहना है कि बसपा के चुनाव लड़ने से सपा-भाजपा की नींद उड़ी हुई है. इसलिए बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह के नारे दे रही है. 

बता दें की यूपी की 9 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

UP IAS Transfer: यूपी में दस सीनियर अफसरों का किया गया तबा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *