Fashion

UP by-election 2024 BSP candidate Rafat ullah urf Neta pain after nomination in Kundarki ann | यूपी उपचुनाव: कुंदरकी में नामांकन के बाद बीएसपी प्रत्याशी का छलका दर्द, कहा


UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रफ़त उल्लाह उर्फ़ नेता छिद्दा ने कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरा मुकाबला किसी से नहीं है सब का मुकाबला मुझसे ही है.

बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि ये मेरा पांचवां नामांकन है, जब जीत देर से मिलती है तो इंसान उसकी कद्र करता है. मैं भी एक-एक वोटर की कद्र करूंगा और मुझे विश्वास है कि इस बार मैं जीत हासिल करूंगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझे पांचवीं बार टिकट दिया है. मैं इस बार जीत हासिल करूंगा, हर समाज से मैं वोट की अपील करूंगा. बहुत दिनों से मैं चुनाव लड़ रहा हूँ.

बहन जी का शुक्रिया किया
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है इस बार ऊपर वाला मेरी सुनेगा और जीत जाऊंगा. बहन जी का मैं शुक्रिया अदा करूंगा. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बसपा प्रत्याशी रफत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा ने बुधवार को अपना नामांकन किया. बसपा प्रत्याशी पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ अंबेडकर पार्क पर पहुंचे और यहां से 5 लोगों के साथ कलेक्ट्रेट तक गए और नामांकन किया. 

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रफत उल्लाह ने कहा कि कुंदरकी की जनता पहले भी 2 बार बसपा को जिता चुकी है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी लोग बसपा पर विश्वास जताएंगे और जीत उनकी ही होगी. उपचुनाव में नामांकन के लिए अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. 25 अक्टूबर नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है, लेकिन भाजपा और सपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

एटा में पत्नी ने प्रेमी के साथ भागकर कर ली शादी, नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम

इनका टिकट तय
हालांकि भाजपा की ओर से ठाकुर रामवीर सिंह और सपा की ओर से हाजी रिजवान के टिकट करीब-करीब तय माने जा रहे हैं. दोनों ही नेता महीना भर पहले से चुनाव प्रचार में भी जुटे हैं. रफत उल्लाह संभल जनपद के रहने वाले हैं और कुन्दरकी विधानसभा सीट मुरादाबाद जनपद में आती है. लेकिन यह सीट लोकसभा संभल में शामिल है.

इसलिए रफ़त उल्लाह का कहना है कि मैं बाहरी प्रत्याशी नहीं हूं. संभल जनपद का रहने वाला हूं और यह कुन्दरकी विधानसभा सीट भी लोकसभा संभल में ही आती है. बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में आने से समाजवादी पार्टी के नेताओं को वोटों के बिखराव की आशंका सता रही है. इतना ही नहीं इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और चंद्रशेखर आजाद से भी दो अन्य मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *