UP Budget 2025 Highlights Yogi Adityanath Government gave how much budget to which department
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा तक भारी भरकम बजट पेश किया जो प्रदेश का अब तक सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में शिक्षा से लेकर एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में विकास के लिए बजट का आवंटन किया गया है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को सनातन संस्कृति की ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की अवधारणा के अनुरूप बताया और कहा कि ये बजट गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है. इस बजट में शिक्षा पर खासतौर से जोर दिया गया है. शिक्षा के लिए कुल बजट का 13 फ़ीसद हिस्सा समर्पित किया गया है. यूपी में शिक्षा के लिए ₹1,06,360 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि अक्सर शिक्षा पर कुल बजट के लिए 6 फीसद बजट की मांग होती है लेकिन, यूपी में शिक्षा पर 13 फीसद बजट खर्च किया जाएगा.
किस विभाग को कितना बजट आवंटित
अन्य विभागों की बात की जाए तो एनर्जी और पॉवर क्षेत्र के लिए योगी सराकर ने 61070.91 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य बजट में चिकित्सा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार ने ₹50,550 करोड़ का प्रावधान किया है. ये कुल बजट का छह फीसदी है. लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र के लिए 40,868 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के लिए बजट में 36,855 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
योगी सरकार का जोर गंगा की सफाई पर भी है. जिसके लिए यूपी सरकार ने नमामि गंगे योजना के लिए भी धनराशि आवंटित की है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में नमामि गंगे के लिए 25459 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. शहरी विकास विभाग के लिए 25,308 और ग्रामीण विकास विभाग के लिए 25,014 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. भारी और मध्यम उद्योग की बात करें तो इसके लिए बजट में 23,999 करोड़ रुपये का प्रावधान है, पंचायती राज विभाग के लिए 19174 करोड़ रुपये और ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए 1406 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
महाकुंभ में गंगा जल की शुद्धता को लेकर यूपी सरकार का दावा, बताया- कैसी है पानी की गुणवत्ता?