Fashion

UP Budget 2025 CM Yogi adityanth government may allocate 2 25 lakh crore rupees for development


UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार सरकार विकास कार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये दे सकती है. जिससे विकास कार्यों को और तेज गति मिलेगी. ये धनराशि चालू वित्तीय वर्ष विकास कार्यों के लिए दी गए बजट से करीब 22 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण है इसलिए इस बार बजट में विकास कार्यों के लिए अच्छा-खासा बजट आवंटित करने का अनुमान लगाया गया है. मध्यकालिक, राजकोषीय पुन संरचना नीति के तहत वित्त विभाग ने साल 2025-26, 2026-27 और 2027-28 तक के बजट का पूर्वानुमान लगाया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के कुल बजट का आकार 8.10 लाख करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है. 

विकास कार्यो पर योगी सरकार का जोर
कुल बजट का ये आकंड़ा चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से करीब 74 हजार करोड़ रुपये अधिक है. पिछले साल 2024-25 में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था. जिसके बाद सरकार ने दो अनुपूरक बजट के बाद चालू वित्ती वर्ष का कुल बजट करीब 7.64 लाख तक बजट पहुंच गया था. 

वित्त विभाग के मुताबिक 2025-26 में कुल बजट में से 5.85 लाख करोड़ रुपये सरकार राजस्व से संबंदित खर्चों जैसे वेतन, पेंशन, ब्याज और अन्य मदों में आवंटित करेगी, जबकि विकास से संबंधित कार्यों के लिए पूंजीगत व्यय के मद में 2.25 लाख करोड़ रुपये तक आवंटित किए जाने का अनुमान लगाया गया है. इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार जहां राजस्व व पूंजीगत व्यय को मिलाकर 8.10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी वहीं सभी मदों से सरकार की कुल कमाई 8.06 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. 

प्रयागराज में खाद्यान्न ,सब्जी मसाले, दवाई, पेट्रोल-डीजल की कमी? महाकुंभ के लिए लगे जाम के बीच संकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *