UP Board Exam 2025 Physics answer sheets were being written outside school 6 people arrested ann
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) की कॉपियां स्कूल के बाहर लिखे जाने की जानकारी होने पर एसटीएफ वाराणसी की टीम को छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद इंटर कालेज मड़हर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए चार लोग पकड़े गए. एसटीएफ और पुलिस की पूछताछ के बाद इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक सहित कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है. इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बृहस्पतिवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्यकला की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई.
एसटीएफ ने मारा छापा
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर में स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा है. इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में छात्रों को पास कराने का काम किया जा रहा था. एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर पुलिस गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आज यूपी बोर्ड एग्जाम मैं भौतिक विज्ञान का आज पेपर था. पेपर के दौरान एसटीएफ वाराणसी की यूनिट को जानकारी मिली कि कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में जिसमें कुछ साल्वर माध्यम से पेपर साल्व किया जा रहा है. इसी सूचना पर एसटीएफ और गंभीरपुर थाने की संयुक्त टीम ने स्कूल पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान चार सॉल्वर मिले जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, इन सभी साल्वर को पकड़ा गया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा: सातवें दिन पकड़े गए कई मुन्ना भाई, 1.43 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ा पेपर
पुलिस ने इन्हें पकड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पकड़ा गया है. इसके अलावा पांच लोगों को वांछित किया गया है. इनके पास से अभी तक 6 एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. इसके अलावा आधार कार्ड और मोबाइल फोन भी मिले हैं, इसके साथ ही इन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर इन लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी चारों पकड़े गए. साल्वर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, इनका नाम है नवनीत राय, राधेश्याम शीतला तिवारी और निधि शामिल है. केंद्र संचालक का नाम धर्मलेश सरोज और प्रधानाचार्य भी शामिल है.