Fashion

UP Board Exam 2024 More Than 55 Lakh Students Registered For UP Board 10th-12th Examination ANN


UP News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अब तक 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 36 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं इंटरमीडिएट के लिए 25 लाख 49 हजार 827 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अगर आवेदन की तारीख नहीं बढ़ाई जाती हैं तो यही परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इसी तरह कक्षा 9 और 11 में अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर को खत्म हो गई है. इस तारीख तक कुल 52 लाख 75 हजार 600 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें कक्षा 9 के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 51 हजार 807 हैं जबकि कक्षा 11 के परीक्षार्थियों की संख्या 25 लाख 23 हजार 793 हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी.

बढ़ाई गई थी ऑनलाइन आवेदन की तारीख

इससे पहले यूपी बोर्ड ने 25 अगस्त को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी थी. 10 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक 10वीं और 12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई थी. इसके बाद बाद प्रति छात्र सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की बात कही गई थी.

14 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे संशोधन 

इसके अलावा कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की तारीख भी 10 सितंबर तक तय की गई थी. कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की बात कही गई थी. 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण चेक किए जा सकेंगे. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक संशोधन स्वीकार किए जाएंगे. इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा. 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP Advocate Strike: यूपी में मंगलवार को भी जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, HC ने वर्चुअल मोड में केस की सुनवाई का किया फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *