Fashion

UP Board Exam 2024 Examination Centers List Uploaded On Board Website Ann


UP Board Exam News: यूपी बोर्ड एग्जाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. सभी जिलों के डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड की गई है. परीक्षा केंद्रों को लेकर यूपी बोर्ड ने संस्था, छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक से आपत्ति मांगी है.

आपत्ति या प्रत्यावेदन यूपी बोर्ड के मेल आईडी पर 30 दिसंबर तक भेजा जा सकता है. 30 दिसंबर के बाद किसी भी आपत्ति या प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मंगलवार (26 दिसंबर) को विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाली हैं. यूपी बोर्ड की तरफ प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं. 

22 फरवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, 22 फरवरी को पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एग्जाम डेटशीट चेक कर सकते हैं. 22 फरवरी 2024 को हाईस्कूल का हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और कॉमर्स विषय का एग्जाम होगा. 

दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी परीक्षा

22 फरवरी को ही 12वीं का सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी का एग्जाम होना है. यूपी बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगी. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले साल की तुलना में कम हुए हैं. इस बार दोनों कक्षा में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 

ये भी पढ़ें- 

Ghaziabad Rape: बाजार में घूम रहे रेप के आरोपी को बच्ची ने पहचाना, देखते ही चिल्लाकर बोली ‘इसको पकड़ो’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *